<no title>श्रीराम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा कल लखनऊ पहुंचेंगे; मॉडल, शिलान्यास की तारीख और डिजाइन पर मंथन होगा

लखनऊ. अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र शुक्रवार को लखनऊ आएंगे। उस दिन वह यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं। उनके अलावा अयोध्या के विकास के लिए बनी योजनाओं से जुड़े सरकार के लोक निर्माण विभाग, पर्यटन और संस्कृति विभागों के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि लखनऊ और अयोध्या में होने वाली बैठकों में मंदिर के भवन निर्माण के लिए उसके माॅडल, डिजाइन, निर्माण की अवधि, लागत आदि के बारे में विस्तार से चर्चा होने की संभावना है।


सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में बैठक करने के बाद नृपेन्द्र मिश्र शनिवार को अयोध्या जाएंगे। वहां वह राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास व ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण की पूरी कार्य योजना पर चर्चा होगी। इसी बैठक में यह भी तय होगा कि मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए भूमि पूजन आगामी 2 अप्रैल को राम नवमी के दिन करवाया जाए या फिर अप्रैल के अंत में पड़ने वाली अक्षय तृतीया के दिन।


पीएम मोदी के कैबिनेट सचिव रह चुके हैं मिश्र


महंत नृत्य गोपाल दास व ट्रस्ट के अन्य सदस्य पिछले दिनों दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण भी दे चुके हैं। नृपेन्द्र मिश्र प्रधानमंत्री मोदी के कैबिनेट सचिव भी रह चुके हैं। वह मोदी के काफी विश्वासपात्र माने जाते हैं। यह संभावना है- मंदिर निर्माण स्थल की मिट्टी की जांच करवाई जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद ही वहां मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख तय होगी।


'राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट की दिल्ली में हुई थी पहली बैठक


19 फरवरी को नयी दिल्ली में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नवगठित 'राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट की दिल्ली में हुई अहम बैठक में महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष और चंपत राय को महासचिव बनाया गया था। नृपेंद्र मिश्रा को भवन निर्माण समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। इस ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी को बनाया गया है। गोविन्द गिरी ने ट्रस्ट की बैठक की जानकारी देते हुए मीडिया से कहा था कि राम मंदिर निर्माण के लिए नृपेन्द्र मिश्र की अगुवाई में भवन निर्माण समिति बनेगी। अब इसी समिति के काम की शुरूआत करने के लिए नृपेन्द्र मिश्र लखनऊ और अयोध्या का दौरा करेंगे।



Popular posts
चिन्मयानंद को डिस्चार्ज अर्जी दाखिल करने के लिए 15 दिन की मोहलत; छात्रा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू
रोजगार गारंटी को लेकर कोई जिक्र नहीं, किसानों की मजबूती का दावा, लेकिन खाद-बीज के दामों पर कोई बात नहीं
श्रीराम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा के लिए जमीन अधिग्रहण पर 200 आपत्तियां, किसानों ने नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया
अपाचे जैसे 500 लड़ाकू हेलिकॉप्टर बनाने की योजना पर काम कर रहा एचएएल, 2023 तक प्रोटोटाइप तैयार करेगा